संकट मोचन धाम में कांवडि़यों का स्वागत व विशाल भंडारा
By Satish Kumar
On
रायबरेली। सावन महीने के शिव भक्ति में शराब और कबाड़ियों का शहर में राजकीय कॉलोनी का इंदिरा उद्यान स्थित संकट मोचन धाम में भव्य स्वागत किया गया तथा 16 चावल पूरी प्रसाद मिश्रित किया गया श्री संकट मोचन धाम परिवार की तरफ से अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांडे प्रबंधक सुनील कुमार तिवारी उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी अभिषेक और सचिन पांडे आशीष शुक्ला शुभम पांडे ने कावड़ियों का स्वागत करते हुए भंडारे के सभी अधिकारी निभाई।