Ration Card EKYC Child: 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो की KYC कैसे करें

On

Ration Card EKYC Child
 जिसमे सरकार ने केवाईसी नही करवाने पर राशन रोकने की बात कही है।
 EKyc last date 30 june hai और अन्य राज्य में 15 जून तक केवाईसी करवा सकते है। जो अब बढ़ा कर 30 सितंबर कर दी गई है। अब इस तारीख तक केवाईसी करवा सकते है।
अगर आपके भी परिवार में ऐसे बच्चे है जिनकी उम्र 5 साल से जायदा है तो आपको सबसे पहले उसके आधार कार्ड में फिंगर और फेस अपडेट करवाना होगा।


5 साल से छोटे बच्चो की फिलहाल कोई केवाईसी नही की जा रही है।
5 साल से छोटे बच्चों के बाल आधार कार्ड बने हुवे होते है,जो माता या पिता के आधार बेस पर बनते है। इसलिए केवाईसी का कोई उपाय नहीं।

जब भी अपडेट आयेगा सबसे पहले आप सभी को राजस्थान सूचना वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जायेगा।

Read More Breaking news in Hindi : जल निगम, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Follow Aman Shanti News @ Google News