BJP जिलाअध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने भी समाजसेवी दानिश खान के आवास पर पहुंचकर ईद उल अजहा की दी बधाईयां
संतकबीरनगर:-ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व 17 जून से मनाया जा रहा है लगातार तीन दिन तक चलने वाले इस पर्व में मुस्लिम समाज में बकरीद में कुर्बानी की परंपरा है। बलिदान के प्रतीक कहे जाने वाले ईद उल-अजहा के पर्व के दूसरे दिन जिले के सबसे चर्चित समाजसेवी व दर्जनों से अधिक शैक्षणिक संस्थान के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने खासमखास समाजसेवी दानिश खान के आवास पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ पहुंचकर उन्हें और पूरे परिवार को ईद उल-अजहा की मुबारकबाद दी।
आपको बता दे की हर त्यौहार में डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी अपने करीबियों के बीच पहुंचकर त्यौहार की बधाई देते हमेशा नजर आते हैं इसी क्रम में आज डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी अपने बेहद करीबी युवा समाजसेवी दानिश खान के आवास पहुंचे दानिश खान के आवास पहुंच कर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पूरे परिवार को त्यौहार की मुबारकबाद दी।
इस दौरान एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि ईद उल-अजहा का पर्व सुख और समृद्धि लाए यह हमारे समाज में एकजुटता और सद्भाव की भावना को भी बनाए रखने वाला पर्व है उन्होंने कहा कि बकरीद का पर्व खुशी शांति और त्याग की भावना का प्रतीक है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने भी समाजसेवी दानिश खान के आवास पर पहुंचकर परिवार को ईद उल अजहा की दी बधाईयां दी।