कोहरे का कहरः नोएडा में घने कोहरे के कारण तीन वाहन आपस में टकराए, 17 लोग घायल

On

नोएडा ! राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छाए घने कोहरे के चलते मंगलवार को तड़के गौतम बुद्ध नगर के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तीन वाहन टकरा गए जिससे 17 लोग घायल हो गए।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो ट्रकों और एक बस की टक्कर में, बस में सवार 17 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया तथा यातायात को सुचारू रूप से चालू किया।

Read More breaking news : क्रिकेट/एथलेटिक्स बालक जूनियर वर्ग खेल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सिरसा से फरीदाबाद की तरफ जाने वाली सड़क पर, घने कोहरे के चलते एक ट्रक को पीछे से आ रहे अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी। पीछे से एक बस आ रही थी जिसने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि बस पानीपत से मथुरा जा रही थी। उन्होंने बताया कि हादसे में बस में बैठी 17 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते काफी देर तक इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू किया। 

Read More खोदाई में मिला चांदी का सिक्का बताकर ठगे ढाई लाख, इस तरह आगरा पुलिस के हत्थे चढ़ा पूरा गिरोह, खुले कई मामले

Follow Aman Shanti News @ Google News