लीजेंड लॉन्ड्री का पूर्व विधायक दिग्विजय नारायन उर्फ जय चौबे ने फ़िता काटकर किया उद्घाटन

On

संतकबीरनगर। लीजेंड लॉन्ड्री का भाजपा के पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायन उर्फ जय चौबे ने खलीलाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद की मौजूदगी में किया फ़िता काटकर उद्घाटन। इस दौरान शॉप के प्रोपराइटर बब्बू पाण्डेय समेत सभी गणमान्य लोगों ने मुख्य अतिथि बीजेपी के विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे और प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद को बुके देकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

देश की जानी मानी कंपनी लीजेंड लॉन्ड्री ने खलीलाबाद मे अपना ब्रांच विवेकानंद हॉस्पिटल के सामने लांच किया है जिसका विधिवत पूजन अर्चन किया गया यह लॉन्ड्री में ऑटोमैटिक तरीके से कपड़ों की धुलाई और फिनिशिंग किया जाएगा दाग धब्बों वाले कपड़े भी यहां पर विशेष रूप आधुनिक मशीनों से उसकी धुलाई की जाएगी.

Read More रायबरेली में दारोगा ने युवक से की बदसलूकी, एसपी ने किया सस्पेंड, बरेली में रिश्वत लेते सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

इस अवसर पर पूर्व विधायक दिग्विजय नारायन उर्फ  जय चौबे,सचिन सिंह श्रीनेत,प्रधान एखलाक अहमद,लियाकत हुसैन,प्रमोद यादव,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद,बब्बू पाण्डेय,अभयानंद सिंह रमेश चौधरी,विवेक चौधरी,प्रदीप पांडेय,अजीम खानगोरख शर्मा,सुशील सिंह,संदीप सिंह, दुर्विजय सिंह,आलोक सिंह विनय सिंह, इसरार भाई,अवनीश ओझा,अजित यादव,प्रधान श्याम बहादुर सिंह,मयंक सिंह सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद।

Read More Ayodhya: बढ़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़, 3600 वर्ग मीटर भूमि में लगेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

Follow Aman Shanti News @ Google News