sant kabir nagar local news :प्रेम विवाह से नाराज ससुर ने बेटे के साथ मिलकर दामाद पर की ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार, मचा हड़कंप
संतकबीरनगर। जिले में शाम 8 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब जिले के महुली थाना क्षेत्र के नाथनगर चौराहे के बीच बाजार ( पंजाब नैशनल बैंक) के सामने बाइक से पहुंचे दो युवकों ने बाजार में सब्जी खरीद रहे एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें तीन गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल होकर तुरंत सड़क पर गिर गया।
जिले के महुली थाना क्षेत्र के नाथनगर चौराहे पर जसवल निवासी राम जैन शर्मा शाम को सब्जी लेने गए हुए थे। अभी वह सब्जी ले ही रहे थे कि काले रंग के पल्सर बाइक से परमात्मा शर्मा, सोनू शर्मा ( रिश्ते में ससुर व साले) आए। उसके बाद दामाद रामजैन शर्मा के ऊपर गोलियों की बौछार कर दी। जिसमें घायल युवक के शरीर में तीन गोलियां लगी है। जो तत्काल गिर गए। उसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों ने सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। घायल युवक रामजैन शर्मा ने बताया कि मेरी शादी 6 महीने पहले गोली चलाने वाले परमात्मा शर्मा की लड़की व सोनू शर्मा की बहन से हुई थी मैंने प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद से लोग उसके खिलाफ थे और लगातार धमकियां दे रहे थे। शादी के 6 महीने के अंदर मुझे चार बार हमला किया गया। जिसमें तीन बार हम बच गए । चौथी बार आज मुझे सब्जी खरीदने के दौरान गोली मारी गई, अगर मेरे साथ कोई घटना होती है तो यही दोनों लोग जिम्मेदार होंगे।
क्या बोले एसपी:
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना के बाद घायल युवक से मिला हूं। डॉक्टर से भी जानकारी ली गई है। हालांकि घायल युवक खतरे के बाहर है। परिवार से तहरीर ली जा रही है तहरीर मिलते ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी