सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में आयोजित हुआ शिक्षक अभिभावक सम्मेलन

On

संतकबीरनगर,अमन शांति। सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में शनिवार को शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। टीचर्स पैरेंट्स मीटिंग में पहुंचे अभिभावकों ने पाल्यों के शैक्षणिक उन्नयन की जानकारी हासिल किया। बच्चों की शैक्षणिक प्रगति देख अभिभावक प्रफुल्लित नजर आए। सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद कैंपस परिसर मे "शिक्षक अभिभावक सम्मेलन" का आयोजन किया गया।

सम्मेलन मे पहुंचे अभिभावकों ने नौनिहालों के शैक्षणिक उत्कर्ष पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों के साथ उनकी प्रतिभा को और बुलंदी प्रदान करने पर मंथन किया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ अभिभावकों से मिलकर उनके पाल्यों के प्रति संस्थान के शिक्षक शिक्षिकाओं के अध्यापन गतिविधि का फीड बैक भी लिया।

Read More Gorakhpur News: रास्ते के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, पत्नी घायल, झोपड़ी जलाई

WhatsApp Image 2024-11-09 at 6.54.16 AM

Read More पढ़ाई के साथ रोज़गार परक शिक्षा जरूरी-कुलदीप मीणि

कैंपस मे स्थापित क्लासवार पटल पर पहुंच कर बच्चों के शैक्षणिक प्रगति की भी जानकारी लिया। अपने संबोधन मे डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र छात्राओं की शैक्षणिक प्रतिभा को नई ऊंचाई पर पहुंचाने मे अभिभावकों और शिक्षक शिक्षिकाओं  का महत्वपूर्ण योगदान होता है। ऐसे मे यह आयोजन बच्चों और शिक्षकों से अभिभावकों को जोड़ने मे सेतु का काम करता है। डा चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया सूर्या के नौनिहालों को बुलंदी के शिखर पर कायम रखने मे कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी।

Read More aligarh local news : वेल्डिंग की चिंगारी से गोदाम सहित तीन दुकानों में लगी भीषण आग, मची भगदड़

एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने मे एकेडमी परिवार के संकल्प मे अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। जिससे संस्थान अपने बच्चों को शैक्षणिक, सामाजिक और मानसिक रूप से दृढ बना सके।  इस दौरान उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, आशुतोष पाण्डेय,  बबिता त्रिपाठी, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Follow Aman Shanti News @ Google News