हास्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व विधायक जय का प्रोपराइटर ने किया भव्य स्वागत
By Satish Kumar
On
संतकबीरनगर ! देश की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास के नारे के दम पर बिना किसी भेदभाव के जनता के उत्थान के लिए कार्य किया है जिसकी बदौलत एक बार फिर देश में मोदी सरकार बनना तय हो चुका है तो वहीं बीजेपी के प्रवीण निषाद को लोकसभा 62 क्षेत्र से बंपर जीत होगी उक्त बातें महुली कस्बे में नवसृजित लीलावती प्लस हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने समारोह होने के दौरान कही।
सर्व समाज के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विकासोन्मुखी योजनाओं से जन जन की जुबान पर कमल निशान ही छाया हुआ है। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास आदि लाभकारी योजनाओं ने देश की आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाने की शुरुआत किया है। आज महिलाएं जहां एक तरफ समूहों के माध्यम से धनार्जन करके अपने बच्चों की परवरिश में लगी हैं वहीं दूसरी तरफ कौशल विकास प्रशिक्षण से अपनी प्रतिभा को भी निखारने में जुटी हुई हैं।