सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा तेज रफ्तार करने 6 को रौंदा दो की मौत
By Satish Kumar
On
इटावा। इटावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुपरिया में एक तेज कर ने 6 लोगों को रौंदा सभी किशोर और युवक थे तो वह हल्की छोटे आई है जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए इनमें दो की मृत्यु हो गई है घटना गुरुवार रात करीब 11:00 की है। इटावा बेलवा मार्ग पर दुपरिया गांव कुछ युवक और किशोर गर्मी के चलते टहलते हुए सड़क की पटरी पर बैठे थे ,
रास्ते में जोगेंद्र और जीतू की मृत्यु हो गई घटना में आमीन वह महेंद्र को हल्की छूट आई है किशोर और युवक की मृत्यु पर उनके परिवार में कोहराम मच गया प्रभारी रक्षक श्री प्रकाश यादव ने बताया कि दुर्घटना में दो की मृत्यु हुई है कर कब्जे और चालक हिरासत ले लिया गया मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाए।