मीरगंज स्थित SURYA कालेज आफ फार्मेसी को शासन स्तर से मिली NOC, शुरू होगी बी.फार्मा की कक्षाएं

On

संतकबीरनगर ! सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी मीरगंज में अब डी.फॉर्मा के साथ-साथ बी फॉर्मा कोर्स का भी संचालन शुरू हो हो गया जिसके लिए शासन स्तर से बी फार्मा कोर्स के लिए एनओसी मिल गई है शैक्षणिक सत्र 2024-25 से बी फार्मा की भी कक्षाएं चलेंगी तो वहीं सत्र 2023-24 से लगातार डी फार्मा की भी कक्षाएं चल रही है। इस बड़ी उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है सभी ने सूर्या प्रबंध तंत्र को मुबारकबाद दी है।


एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलसचिव ने सोमवार को जारी किए गए अपने आदेश में शासन द्वारा बी फॉर्मा के संचालन के लिए एनओसी दिए जाने की जानकारी दिया है। एनओसी जारी होने के बाद वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में अब बी फॉर्मा की कक्षाओं के संचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। तो वहीं इस सम्बन्ध में एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि पैरामेडिकल फील्ड में कैरियर बनाने की राय रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Read More UP Gehu Kharid Registration 2024-25 ऑनलाइन किसान पंजीकरण @eproc.up.gov.in

उन्होंने कहा कि हम लगातार उच्च क्वालिटी की शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। तो वहीं इस बड़ी उपलब्धि पर सूर्या, एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी, राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की एमडी शिखा चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, चिंतामणि उपाध्याय, आशुतोष पांडेय, पीजी कॉलेज नाथनगर के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, एसआर के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, दुर्गेश गोस्वामी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविंद्र यादव, हरिश्चंद्र यादव, कृष्णा मिश्रा, प्रेम प्रकाश पांडेय सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने बधाइयां दी है।

Read More UP Ration Card 2024 डाउनलोड, लिस्ट, आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

Follow Aman Shanti News @ Google News