Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप

On

उन्नाव एसपी ऑफिस से 500 मीटर आगे पाश इलाका सिविल लाइन में बाइक सवार युवकों ने एक युवक मारपीट शुरू कर दी। हमलावर ने उसे चाकू से वार कर घायल कर दिया। तभी वहां लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी।

इस पर हमलावरों में शामिल एक युवक ने हवा में फायर झोंक दिया। लेकिन घायल युवक ने स्थानीय लोगों मदद से उसे पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया।

Read More Gorakhpur local News : जवान ने मंगेतर को लहंगा दिलाने के बहाने जंगल में ले जाकर हत्या की कोशिश

पुलिस हमलावर को हिरासत में लेकर उसके साथियों में विषय में पूछताछ कर रही है। फायरिंग की जानकारी पर एएसपी उत्तरी व सीओ सिटी ने मौके पर पहुंच कर जांच की। घटना स्थल पर पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ है।

Read More Unnao News:– उन्नाव में चोरों ने सेंध लगाकर की चोरी, 8 लोग हुए गिरफ्तार

बता दे कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन मौहारी बाग बंधुहार निवासी उद्भव उर्फ विशाल अग्निहोत्री पुत्र वंशगोपाल अग्निहोत्री शुक्रवार शाम छह बजे घर से निकल कर श्रवण स्वीट हाउस के पास खड़ा था। तीन बाइकोें पर सवार होकर आए हमलावरों से उसकी कहासुनी हुई। जिसके बाद उन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी।

Read More Double Murder In Uttar Pradesh: Bodies Of Mother-Daughter Duo With Slit Throats Recovered From Paddy Fields In Fatehpur

उधर, निकले राहगीरों इसका वीडियो भी बना लिया। मारपीट के दौरान एक हमलावर ने चाकू से उद्धव उर्फ विशाल पर हमला कर घायल दिया। इसी बीच वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मोहल्ले के युवक से मारपीट होती देख लोगों ने हमलावरों को ललकारा इस पर अन्य साथी भाग निकले।

अपने को फंसा देख एक हमलावर ने कमर से असलहा निकाल कर हवाई फायर कर दिया, लेकिन दूसरा फायर करने से पहले घायल युवक ने लोगो की मदद से उसका असलहा छीन कर दबोच लिया। सिविल लाइन चौकी अरुण सिंह ने पकड़े गए दही थाना क्षेत्र के शिव नगर निवासी आशीष त्रिवेदी पुत्र शिव माधव को कोतवाली भेजने के साथ घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी पर कोतवाल प्रमोद मिश्रा पहुंचे और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह व सीओ सिटी सोनम सिंह ने जांच करने की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें मारपीट का वीडियो दिखाया। एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया मारपीट व फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान