Unnao News : भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट पुलिस ने किया गिरिफ्तर

On

उन्नाव। उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत का चिन्ह खेड़ा में युवक की हत्या कर उसकी बाइक घर से दूर मिलने के मामले पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी के सगे भाई वह नाबालिक मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पूछताछ में दोनों अपराध स्वीकार करते हुए कुल्हाड़ी से सोते समय भाई की कर हत्या शव को फेंकने की बताई हैं। ग्राम कचन खेड़ा निवासी सुनील कुशवाहा कि बीती रात 15 अप्रैल को चारपाई में सोते समय कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर कर हत्या कर दी गई थी

उसके बादशाहों को गांव से 2 किलोमीटर दूर मनकापुर पादनपुर मार्ग में स्थित उसका बाद गांव की गौशाला के पास फेंक दिया था 100 के पास उसकी बाइक भी पड़ी मिली सोमवार सुबह जब राहगीरों ने देखा तो हादसा होने का आदेश जाता पुलिस को सूचना मिली। एसो एसो शिव प्रकाश पांडे फोर्स के साथ पहुंचे और सर में गहरी चोट हुआ चेहरे पर चोटों के निशान देकर हत्या को हादसे का रूप दे जाने क्या शंका में सीमा माया राय को सूचना दी डाक स्पॉट का फॉरेंसिक टीम ने जांच की। 

Read More aligarh local news : वेल्डिंग की चिंगारी से गोदाम सहित तीन दुकानों में लगी भीषण आग, मची भगदड़


वहां चरण आई वह बिस्तर में खून पड़ा दिखा था आनंद फाइनेंस को पुलिस टीम के साथ माता के घर पहुंचे और जांच की खून से लैट्रिन बिस्तर में कुल्हाड़ी भी मिली वही घर के आंगन में वह कमरे के बीच गैलरी में 6 फीट लंबा और 5 फीट गहरा खुदा हुआ गड्ढा भी मिला इसमें आदि मिट्टी भर गई थी खोजबीन करने पर 20 मीटर दूर रहने वाला मौसी के घर तक गया था ‌ मृतक के छोटे भाई वह अमन ने उसे समय पुलिस को बताया कि रात में वह गांव में ही मौसी राजू के घर सोने गया था और मां सुंदरी देवी अपने नंदनी के यहां लक्ष्मीपुर गई थी

Read More विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

भगत भाई सुनील घर में अकेला था छोटे भाई अमन की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है घटना किसी भी किसी ने भी करीबी का हाथ होने की शंका जताई जा रही है

Read More azamgarh local news : महिला के ऊपर कुल्हाड़ी से वार जमीनी विवाद में हुआ प्रहार

Follow Aman Shanti News @ Google News