unnao news : उन्नाव में टीनशेड में लटका मिला युवक का शव.
By Mandola News
On
उन्नाव में मकान की दूसरी मंजिल पर बुधवार सुबह संदिग्ध हालत में टीन शेड पर युवक का शव फंदे से लटका मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौत की वजह परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं। घटना दही थाना क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाईवे के पास पुरवा तिराहा की है।