Unnao News : दबंगों का कहर पुश्तैनी भूमि पर कर रहे कब्जा पीड़िता ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार

On

उन्नाव । पुरवा तहसील क्षेत्र के जिन्दाखेड़ा गांव की निवासी विशुन देई ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उनकी पुश्तैनी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रोका जा सके। उन्होंने उप-जिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर को दिए गए एक प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के दबंगों द्वारा उनके मकान की भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है, जिससे वह अपना घर नहीं बना पा रही हैं।

विशुन देई ने बताया कि वह अपने माता-पिता की तीन बेटियों में से एक हैं और अपने पुश्तैनी मकान की भूमि पर काबिज हैं। उनके पुराने मकान के गिरने के बाद उन्होंने इसके पुनर्निर्माण का निर्णय लिया था और इसके लिए आवश्यक सामग्री जैसे ईंट, सरिया, सीमेंट, और गिट्टी आदि जुटा ली थी। परंतु गांव के दबंग रामकरन और रामबरन द्वारा मकान की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Read More agra local news : लुहार गली में चोरों के धावे से दहशत में 422 दुकानदार, दो दुकानों के ताले तोड़ गल्ले में रखी रकम ले गए

पीड़िता ने खुलासा किया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने न केवल उन्हें अपमानित किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। विशुन देई ने कहा, "यह भूमि मेरी पैतृक सम्पत्ति है, और मैं अपने परिवार के लिए यहां एक नया घर बनाना चाहती हूं। लेकिन गांव के कुछ प्रभावशाली लोग मुझे डरा-धमका कर इस जमीन से बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं।"

Read More Raebareli News : प्रदेश सरकार ने लाखों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया

उन्होंने प्रशासन से तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि वह बिना किसी डर के अपने मकान का निर्माण कर सकें। विशुन देई ने बताया कि गांव के इन दबंगों की गतिविधियों के कारण उनका जीवन असुरक्षित हो गया है, और अब वह न्याय पाने के लिए अधिकारियों से मदद की अपेक्षा कर रही हैं।

Read More Raebareli: रायबरेली जिला कारागार में फंदे पर लटका मिला बंदी का शव, अफसरों के हाथ-पांव फूले, मचा हड़कंप

 

 

उन्होंने अपने आवेदन में यह भी स्पष्ट किया है कि वह अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेंगी और प्रशासन से अपील की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

गांव में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल है, और ग्रामीणों के अनुसार, रामकरन और रामबरन जैसे दबंग लोग अक्सर कमजोर परिवारों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा इस मामले में जल्द से जल्द कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि गांव में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

Follow Aman Shanti News @ Google News