UP News : यूपी के 15 बस डिपों के रखरखाव का जिम्मा अब निजी हाथों में होगा
By Satish Kumar
On
उत्तरप्रदेश- यूपी के 15 बस डिपों के रखरखाव का जिम्मा अब निजी हाथों में होगा,इसमें लखनऊ का अवध बस डिपो भी शामिल है,इन डिपो में बसों की मेंटीनेंस का काम अब निजी कंपनियां देखेंगी. लखनऊ का अवध डिपो, नजीबाबाद डिपो, हरदोई डिपो, जीरो रोड डिपो, ताज डिपो, साहिबाबाद डिपो, देवरिया डिपो, वाराणसी कैंट डिपो, सुल्तानपुर डिपो, झांसी डिपो, बलिया डिपो, बांदा डिपो, बदायूं डिपो, इटावा डिपो और बलरामपुर डिपो शामिल है।