UP News : यूपी के 15 बस डिपों के रखरखाव का जिम्मा अब निजी हाथों में होगा

On

उत्तरप्रदेश- यूपी के 15 बस डिपों के रखरखाव का जिम्मा अब निजी हाथों में होगा,इसमें लखनऊ का अवध बस डिपो भी शामिल है,इन डिपो में बसों की मेंटीनेंस का काम अब निजी कंपनियां देखेंगी. लखनऊ का अवध डिपो, नजीबाबाद डिपो, हरदोई डिपो, जीरो रोड डिपो, ताज डिपो, साहिबाबाद डिपो, देवरिया डिपो, वाराणसी कैंट डिपो, सुल्तानपुर डिपो, झांसी डिपो, बलिया डिपो, बांदा डिपो, बदायूं डिपो, इटावा डिपो और बलरामपुर डिपो शामिल है।

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम की कार्यशालाओं की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से 19 डिपो के वर्कशॉप को आउटसोर्सिंग के माध्यम से निविदा पर दिए जाने के लिए टेंडर किया गया था, इनमें से 15 डिपो की निविदा का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।

Read More जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित जागरुकता शिविर

Follow Aman Shanti News @ Google News