भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वाधान में विभिन्न स्कूलों में चला मतदाता जागरूकता अभियान ।

On

भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वाधान में विभिन्न स्कूलों में चला मतदाता जागरूकता अभियान ।
हनुमान गढ़ी स्थित जगदीश शरण सर्राफ सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज,मेला ग्राउंड स्थित जीके सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल,महाजन मोहल्ला स्थित लाला सोहन लाल सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर स्कूल में मतदातों को जागरूक किया गया।


भारतीय मानव कल्याण समिति प्रबन्धक डॉ टीएस पाल ने मतदाता जागरूकता तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई।उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा अपने मताधिकार का उपयोग करने का संकल्प लें। साथ ही मतदाताओं को जागरूक रहने और 7 मई को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव,अपने मोहल्ला,अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित करें।ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रह जाए।

Read More जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के नेतृत्व में तामेश्वर नाथ धाम में हुआ नुक्कड़ सभा का आयोजन


 प्रधानाचार्य अभिनव भारद्वाज ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए ।मतदाता भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें । उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है। इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।

Read More up ration card list ,यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2023-24 Ration ...

WhatsApp Image 2024-05-01 at 4.14.03 PM

Read More Raebareli News Today : महिला बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन संपन्न


प्रधानाचार्य वीरपाल सिंह ने कहा कार्यपालिका, विधायिका,न्यायपालिका, पत्रकारिता चारों स्तंभ हमारे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान किए हुए खड़े हुए हैं, हमें गर्व है हमारे लोकतंत्र पर हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमारे संविधान निर्माता पर हमे गर्व है।
प्रधानाचार्य अरुण विपिन शर्मा ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को अपने मत अधिकार का उपयोग करने का संवैधानिक अधिकार है जिसके माध्यम से हम नया प्रतिनिधि नया नेता और नई सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हैं।
एमडी मनोज गुप्ता मीनू ने कहा सभी स्कूलों में मतदान के दिन अवकाश होता है, इस अवकाश का उपयोग खुद मतदान करने एवम अपने परिवार के लोगो को मतदान स्थल तक पहुंचाने का कार्य करें।

सभी बच्चों को चाहिए अपने अभिभावकों को मतदान जरूर करने का आग्रह करें और कहे पहले मतदान करके आये फिर खुद जलपान करे और हमको कराए। इस दौरान सीएमडी योजना गुप्ता,आकाश कुमार शर्मा, प्रतीक्षा शर्मा, सुशील भोलेनाथ,सुरेश चंद्र यादव,जगपाल शर्मा,प्रेम नारायण शर्मा,अनमोल शर्मा,चंद्र शेखर शर्मा,सूर्येंद्र प्रताप सिंह,विनोद शर्मा ,कन्हैया वार्ष्णेय,मुकेश शर्मा,वैशाली गुप्ता,आराधना शर्मा,ऋतु अग्रवाल,चंचल, खुशबू अग्रवाल,राजवीर सिंह,आनंन्द पाल,चंद्रवती,अंजना,श्रुति,करिश्मा,डॉ जयशंकर दुबे,शिवम,शैलेंद्र, अमन,प्रतीक,एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

सलमान खुर्शीद ने PM Modi की टिप्पणी ‘कांग्रेस राम मंदिर ढहा देगी’ पर आपत्ति जतायी
RBI ने दी जानकारी विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल, 2.56 अरब डॉलर बढ़कर 644.15 अरब डॉलर पर पहुंचा
Bada News : पीओके भारत का है, भारत का रहेगा और हम पीओके को प्राप्त करके रहेंगे- गृहमंत्री अमित शाह
कुंडा में लगे ‘राजा भैया-अखिलेश यादव’ जिंदाबाद के नारे, फिर भी ज्यादा मजबूत है भाजपा! , पढ़िए विशेष रिपोर्ट
DTH ने डिस टीवी स्मार्टप्लस’ लॉन्च किया
Mata Vaishno Devi के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों को प्रसाद के रूप में दिया जाएगा पौधा
UP Ration Card Online Apply : यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन , कोटेदारों के चक्कर अब और नहीं,...