हेमकुंड गुरुद्वारा पहुंचे मुरारी बापू, दरबार साहिब में माथा टेक गुरु घर से मांगी देश के लिए खुशियां,

On

 ऋषिकेश ! देश के प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने दरबार साहिब में माथा टेका और गुरु घर से देश की उन्नति को लेकर प्रार्थना करी। मोरारी बापू ने गुरुद्वारा परिसर में अर्जुन का पौधा भी लगाया। इस पौधे को लगाकर मोरारी बापू ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने और वृक्ष बन चुके पेड़ों को बचाने का संकल्प लेने की अपील की।

बता दे कि मोरारी बापू इन दोनों मुनिकीरेती में रुके हुए हैं। जहां पूर्णानंद कॉलेज के मैदान में वह हजारों भक्तों को राम कथा सुना रहे हैं। कथा की व्यस्तता होने के बावजूद मोरारी बापू ने समय निकाला और वह गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे। जहां गुरुद्वारे के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा मोरारी बापू का भव्य स्वागत किया। गुरुद्वारे के विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने मोरारी बापू पर पुष्प वर्षा की। इसके बाद मोरारी बापू दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे। यहां नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा और गुरुद्वारे से जुड़े पदाधिकारियों ने मोरारी बापू को गुरु ग्रंथ साहिब से संबंधित धार्मिक पुस्तक भेंट की।

Read More Uttarakhand Ration Card List 2024 कैसे चेक करें देखें पूरी प्रक्रिया!

कुछ देर तक दरबार साहिब में समय बिताने के बाद मोरारी बापू गुरुद्वारा परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में गए। यहां उन्होंने अर्जुन का पौधा लगाया और देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि देशवासियों को लगातार बदल रहे जलवायु परिवर्तन को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए। अपने जीवन में बच्चों की तरह दो पौधों को लगाकर उनका ख्याल रखना चाहिए। जो पौधे वृक्ष बन चुके हैं। उनको काटने से बचने का संकल्प लेना चाहिए। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि वह मुरारी बापू के बहुत आभारी है कि उन्होंने विनती स्वीकार करते हुए गुरुद्वारे में आकर दरबार साहिब में माथा टेका और गुरुद्वारा परिसर में पौधा रोपण करके देशवासियों को अपना संदेश दिया।

Read More Jhatpat Connection Scheme - Instant Electricity Connection with UPPCL Jhatpat Portal

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान