Uttarakhand : जब DM-SSP आवास तक पहुंची आग तो मच गया हड़कंप, आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी फिर...

On

Uttarakhand । जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी आवास सहित अनाधिकारियों के आवास पर जिला न्यायाधीश सहित दूरदर्शन केंद्र के पास एक जंगल में आग लग गई प्रथम बड़ी मच गई विप क्षेत्र में आग लगते ही वन विभाग अधिकारियों सहित प्रशासन का अधिकारी मौके पर विकेट की गाड़ियों ने भीतर आग पर काबू पाया हालांकि आग पूरी तरह काबू नहीं पाई गई और जंगल पूरी तरह चल गए वन विभाग गेस्ट हाउस का क्लास हाउस में फर्नीचर भी आज से पूरी तरह चल गया।

Follow Aman Shanti News @ Google News

Related Posts