Taiwan News: ताइवान में भूकंप के झटके, समुद्र सीमा के पास फिर मंडराए चीनी नौसैनिक जहाज..

On

Taiwan News ! नई जानकारी के मुताबिक भीषण भूकंप के बाद 681 झटके और महसूस किए गए। संवेदनशील हालात के बीच ताइवान अपने आसपास सक्रिय छह चीनी नौसैनिक जहाजों पर भी नजर रख रहा है।
पिछले चार दिनों में इस स्वायत्तशासी क्षेत्र ने कुल 681 झटकों (681 shakes) का सामना किया। तीन अप्रैल को आए भूकंप (Earthquake) में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

Follow Aman Shanti News @ Google News