राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के हाथ लगा न्यूक्लियर फुटबॉल

On

न्यूक्लियर फुटबॉल की खासियत 

बता दें कि ये बैग देखने में साधारण लगता है लेकिन इसमें परमाणु युद्ध की पूरी योजना होती है। इसका मतलब ये है कि नए राष्ट्रपति के पास दुनिया को तबाह करने की ताकत है। चूंकि ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने है। इसलिए शपथ ग्रहण वाले दिन ये ब्रीफकेस उन्हें दोबारा दिया जाएगा। अमेरिका में ये परंपरा कई दशकों से चली आ रही है। अमेरिका में मिसाइल लॉन्च करने की क्रिया की शुरूआत पेंटागन वॉर रूम से होती है। हलांकि वॉर रूम में राष्ट्रपति के आदेश के बिना कुछ भी नहीं होता है। और राष्ट्रपति का आदेश भी ही तब माना जाता है जब वो मिसाइल लॉन्च ऑफिसर को अपनी खास तरह की  पहचान बताते हैं और ये पहचान इसी एक प्लास्टिक कार्ड में होती है। राष्ट्रपति को बताना होता है।

इमरजेंसी बैग या फिर ब्लैक बैग

पहले शुरुआत के समय में राष्ट्रपति के एक इमरजेंसी बैग या फिर ब्लैक बैग हुआ करता था । 1950 के दशक के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहावर और उनके सलाहकारों ने अमेरिका पर अचानक परमाणु हमले से निपटने के लिए योजनाएं विकसित कीं। बाद में राष्ट्रपति के सैन्य सलाहकार परमाणु हथियारों और हमलों के बारे में पेंटागन के साथ बातचीत करने के लिए दस्तावेजों से जुड़ी बातचीत कर पाए। इसके बाद आइजनहावर ने बैग अपने उत्तराधिकारी जॉन एफ कैनेडी को सौंप दिया। 1960 के दशक की शुरुआत में इसे फुटबॉल के नाम से जाना जाने लगा। शायद इसलिए क्योंकि कैनेडी परिवार को टच फ़ुटबॉल पसंद था।

Read More गर्लफ्रेंड को चूमना और गले लगाना अपराध नहीं: मद्रास हाईकोर्ट का अहम फैसला, युवक को राहत

नई दिल्ली : यह बात 2018 की है। जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति पद पर थे। उस वक्त राष्ट्रपति ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी। राष्ट्र के नाम अपने नए साल के संबोधन में किम जोंग ने कहा कि उनके ऑफिस की टेबल पर न्यूक्लियर बटन है और पूरा संयुक्त राज्य अमेरिका न्यूक्लियर मिसाइलों के हमले के अधीन है। और राष्ट्रपति ट्रंप ने किम जोंग को अपने ही अंदाज में जवाब दिया।

Read More Sports News latest : रायबरेली प्रीमियर लीग के तीसरे दिन एलआर थंडर ने जीत के साथ बनाई सेमी फाइनल में जगह

उन्होंने कहा कि मेरे पास एक न्यूक्लियर बटन भी है जो किम के बटन से भी बड़ा और शक्तिशाली है। दरअसल बटन काम भी करते हैं। तो ट्रंप जिस न्यूक्लियर बटन की बात कर रहे थे , वो असल में बटन नहीं है, बल्कि काले रंग के चमड़े का ब्रीफकेस होता है।

Read More Keir Starmer apologises after meat and alcohol served at Downing Street Diwali event

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

GDA Nursing Course in Hindi | जीडीए कोर्स की संपूर्ण जानकारी
Etah News: जवाहर तापीय परियोजना में चार हजार मजदूर हड़ताल पर, पावर प्लांट के दोनों गेट पर जड़े ताले, पुलिस से झड़प
Etah News: बड़ा घर और उसमें थार...सपना पूरा करने जयपुर पहुंच गईं कक्षा सात की तीन छात्राएं, युवक ने दिखाई सूझबूझ
UP News: एटा में पराली जलाने पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, महिला किसान पर लगाया 5000 रुपये का जुर्माना
Etah News: सपा नेता रामेश्वर और जुगेंद्र सहित चार पर दुष्कर्म का मुकदमा, पीड़िता ने 9 साल बाद दर्ज कराई शिकायत
eta local news : एटा में दरगाह के निकट जमीन को लेकर बवाल, एक मैक्स और आधा दर्जन बाइकों में तोड़फोड़, पुलिस ने खदेड़े बवाली
eta local news : योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस ज‍िले में 24 बाबू क‍िए जाएंगे बर्खास्त; जानें क्‍यों?