जब 1 रुपया 13 डॉलर के बराबर हुआ करता था रुपये की कीमत में गिरावट क्यों हुई थी

On

रुपये की कीमत में गिरावट क्यों हुई थी: आज लगभग सभी लोग पैसे के पीछे भाग रहे है लेकिन एक तरह से पैसा के पीछे भागना जायज भी है क्योंकि आज कल पैसे के बिना कोई काम नहीं होता है. आज के दैनिक जीवन में हर छोटी बड़ी जरुरत के लिए पैसो की आवश्यकता होती है. आज हम आपको हमारे भारत देश के रूपए के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी देने वाले है जो आप शायद इससे पहले भी जानना चाहते थे.

आज भी कुछ लोगो के मन में सबाल रहता है कि 1 डॉलर के हमें 82 रूपए क्यों चुकाने पड़ते है क्या कभी हमारा 1 रुपया 1 डॉलर के बराबर हुआ करता था तो ये सच है कि भारत की आजादी के समय 1 रुपया 1 डॉलर के बराबर हुआ करता था.

Read More Russian ballet star Vladimir Shklyarov dies after falling from building

रुपये में गिरावट के कारण

हमारे भारत में करंसी का इतिहास करीब 2500 साल पुराना हैं. सन 1917 में एक रुपया 13 डॉलर के बराबर हुआ करता था लेकिन जब  1947 में भारत आजाद हुआ, एक  रूपया एक डॉलर कर दिया गया. आजादी के वक्‍त देश पर कोई कर्ज नहीं था लेकिन 1951 में पहली पंचवर्षीय योजना के लिए सरकार ने कर्ज लिया तब 1948 से 1966 के बीच एक डॉलर कीमत 4.‍66 रूपए के आसपास रहा थी.

Read More राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के हाथ लगा न्यूक्लियर फुटबॉल

फिर धीरे रूपए की कीमत कम होने लगी. 1975 में एक डॉलर की कीमत 8.39 रूपए हो गयी इसके बाद 1985 में एक डॉलर 12 रूपए के बराबर हो गया था.

Read More पाकिस्तान के पूर्व पीएम Imran Khan की बेगम बुशरा बीबी का राजस्थान से है संबंध! खुद को मानती है इस राजा का वंशज

रूपए की कीमत में गिरावट यंही नहीं रुकी 1991 में बेतहाशा मंहगाई, विकास दर कम होना और विदेशी रिर्जव कम होने से एक डॉलर 17.90 रूपए पर पहुंच गया. 1993 में  एक डॉलर की कीमत 31.37 रूपए हो गयी. 2000 से 2010 के दौरान यह एक डॉलर की कीमत 40 से 50 रूपए तक पहुंच गई.

2013 में तो यह हद पार हो गई और यही एक डॉलर की कीमत 65.50 रूपए तक पहुंच गई. अभी के समय भी रूपए की कीमत धीरे धीरे गिर रही है आज एक डॉलर की कीमत करीब 82 रूपए है.

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि रुपये की कीमत में गिरावट क्यों हुई थी वैसे किसी देश की मुद्रा की कीमत से यह नहीं कहा जा सकता कि उसकी कीमत ज्यादा है तो वह सबसे ज्यादा अमीर होगा क्योंकि दुनिया की सबसे महंगी करंसी अमेरिका की डॉलर नहीं बल्कि कुवैत की दीनार है जिसमें 1 दीनार 3.25 डॉलर के बराबर हैं.

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

GDA Nursing Course in Hindi | जीडीए कोर्स की संपूर्ण जानकारी
Etah News: जवाहर तापीय परियोजना में चार हजार मजदूर हड़ताल पर, पावर प्लांट के दोनों गेट पर जड़े ताले, पुलिस से झड़प
Etah News: बड़ा घर और उसमें थार...सपना पूरा करने जयपुर पहुंच गईं कक्षा सात की तीन छात्राएं, युवक ने दिखाई सूझबूझ
UP News: एटा में पराली जलाने पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, महिला किसान पर लगाया 5000 रुपये का जुर्माना
Etah News: सपा नेता रामेश्वर और जुगेंद्र सहित चार पर दुष्कर्म का मुकदमा, पीड़िता ने 9 साल बाद दर्ज कराई शिकायत
eta local news : एटा में दरगाह के निकट जमीन को लेकर बवाल, एक मैक्स और आधा दर्जन बाइकों में तोड़फोड़, पुलिस ने खदेड़े बवाली
eta local news : योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस ज‍िले में 24 बाबू क‍िए जाएंगे बर्खास्त; जानें क्‍यों?