radio ka avishkar kisne kiya : रेडियो का आविष्कार किसने किया?

On

 हम Radio आविष्कारक के बारे मे में जानने की कोसिस करेंगे की रेडियो का आविष्कार किसने किया और कब किया? Radio ki khoj kisne ki? आज के समय मे सबसे ज्यादा अगर इंसान किसी चीज़ को महत्तव देता है तो वो है मनोरंजन, हर इंसान मनोरंजन के लिए नानक प्रकार की चीज़ें काम मे लेता है जैसे TV, कंप्यूटर, मोबाइल और आदि। इंसान जैसे जैसे प्रगति करता गया उसके मनोरंजन के साधनों में भी बदलाव आता गया है

दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी जब हम आपको बताएँगे की रेडियो का आविष्कार 3 व्यक्तियों ने किया है और वो भी टुकडो में, दरसल James Clerk Maxwell ने 1864 में एक एक्सपेरिमेंट किया था और उससे पता लगा था की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव या तरंग एक जगह से दूसरी जगह जा सकती है वो भी बिना किसी तार की मदत से लेकिन कुछ कारण वर्ष वे इसको पूरा नही बना पाए और पांच साल बाद उनकी मौत हो गयी लिहाजा theory तो बन चुकी थी लेकिन अधूरी बाद में Heinrich Hertz ने इस theory पर काम करा और इसको सही साबित करा।

Read More दो दिन 10 घंटे बंद रहेगा आगरा-बरेली मार्ग, छह घंटे नहीं चलेगी कासगंज-मथुरा रूट पर एक भी ट्रेन

उसके बाद 1899 तक Guglielmo Marconi ने एक इंग्लिश चैनल में पहला वायरलेस सिग्नल फ्लैश किया और उसके ठीक दो साल बाद "S" सिग्नल प्राप्त किया था। और यही से आविष्कार हुआ रेडियो का जो की आज भी हमारा मनोरंजन का साधन बना हुआ है।

लेकिन अगर रेडियो ब्राडकास्ट की बात करे तो और भी बहुत साल बाद 31 August 1920 को अमेरिका में पहली बार रेडियो समाचार कार्यक्रम प्रसारित किया गया था।

Read More DTH ने डिस टीवी स्मार्टप्लस’ लॉन्च किया

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

Kanpur News : कानपुर में ग्राम छतमरा के महाराजा लाखन पासी एवं बहुजन क्रांति संघ की बैठक
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ये सात ट्रेनें रहेगी रद्ध, आधा दर्जन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, चेक कर लें डिटेल
UP Ration Card List 2024: राशन कार्ड नई लिस्ट जारी, यहां से करें नाम चेक
20,000 रुपये से भी कम में आते है यह बेस्ट 5G स्मार्टफोन, पावरफुल बैटरी के साथ कैमरा भी लाजवाब
बंदर को एयरगन से की गयी हत्या, बंदर की हुई मौत...
Samsung Galaxy F55 5G ने लांच कर दिया अब तक सबसे धांसू स्मार्टफोन इसमें मिलेगा 200mp का जबर्दस्त कैमरा, बस इतनी ही कीमत
15 से 30 जून तक चलेगा विशेष प्रवर्तन अभियान